श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जनवरी 2020। माहेश्वरी महिला समिति की महिलाओं ने बुधवार दोपहर गणेश मंदिर बिग्गा बास में भजन कीर्तन का आयोजन किया व समिति की महिलाओं ने समाज में महिला सम्मान के लिए प्रयास करने का प्रण लिया। मंदिर के आस पास की महिलाओं ने भी कीर्तन में भाग लिया। समिति अध्यक्ष भारती डागा ने बताया कि करीब 3 घंटे चले कार्यक्रम में भजन गायिका सारिका राठी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। मंदिर प्रांगण फूल बरसाए गए व सभी ने भक्ति रस का आंनद लिया। डागा ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में महिलाओं की सामाजिक स्थित पर चर्चा की गई व समिति कार्यकर्ताओं द्वारा समाज में सहयोगात्मक भूमिका निभाने की बात कही गई। मंदिर के पुजारी ने सभी महिलाओं का आभार जताया।