May 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 फरवरी 2022। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की गौ-शालाएं अपने उत्कृष्ट प्रबंधन एवं गौ-सेवा के लिए प्रसिद्ध है लेकिन वर्तमान में चारे के बढ़ते भावों एवं गौ-शालाओं में क्षमता से अधिक गौ-वंश होने के कारण गौ-शालाएं आर्थिक संकट से जूझ रही है और ऐसे में महिला जनप्रतिनिधियों ने संवेदशीलता के साथ आगे आकर गौशाला सेवार्थ निर्णय लिए है। क्षेत्र के गांव लिखमादेसर की सरपंच सरस्वती देवी ने अनूठी मिसाल दी है वहीं प्रधान सावित्री देवी ने भी गौसेवार्थ कार्य किया है।
सरपंच दी मिसाल, की क्षेत्र में अनूठी पहल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लिखमादेसर की गौशाला की सहायता के लिए गांव की सरपंच आगे आई है और एक प्रेरणीय पहल करते हुए ग्रामीणों से गौशाला में सहयोग की अपील की है। गांव के उपसरपंच मुकननाथ सिद्ध ने बताया कि लिखमादेसर स्थित श्रीहंसोजी गोपाल गौशाला वर्ष 2005 में 200 गायों के साथ स्थापित की गई थी एवं समय के साथ बढ़ते हुए वर्तमान में 1300 से अधिक गौवंश की सेवा गौशाला में हो रही है। इस वर्ष चारे के आसमान छूते भावों के कारण गौशाला की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है और गौशाला हितार्थ आज से भागवत कथा का आयोजन भी गौशाला प्रांगण में किया जा रहा है। गांव के सामने प्रेरणा प्रस्तुत करते हुए लिखमादेसर सरपंच सरस्वती देवी सिद्ध ने अपने दो साल के कार्यकाल में सरपंच पद के मानदेय के रूप में मिलने वाले 96 हजार रुपए और अपने पास से 5 हजार रुपए मिला कर 1 लाख 1 हजार रुपए गौशाला में चारा खरीद हेतु दिए है। उनकी बेटी व दामाद की सरकारी नौकरी लगने की खुशी में समधी मंगतुनाथ सिद्ध बम्बलु ने भी 1 लाख 1 हजार रुपए की राशि गौशाला को प्रदान की है। सरपंच सरस्वती देवी एवं उपसरपंच मुकननाथ सिद्ध ने गांव के नागरिकों एवं उनके रिश्तेदारों से अपील की है कि गौशाला को आर्थिक संकट से निकलाने के लिए गांव में सरकारी नौकरी करने वाले अपना एक माह का वेतन एवं ब्याज लेने वाले एक माह की ब्याज राशि गौशाला में दान करें।
प्रधान ने श्रीकृष्ण गौशाला की सहायता के लिए की घोषणा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुसाईंसर बड़ा की श्रीकृष्ण गौशाला में जलहोद के निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए प्रधान सावित्री देवी ने प्रधान कोटे से 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृति की घोषणा की। प्रधान पति केसराराम गोदारा ने बताया कि पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा की प्रेरणा से गौशाला की मांग पर ये स्वीकृति दे दी गई है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता परमेश्वर सुथार, गौशाला संचालक सत्यनारायण स्वामी, राजेश मंडा, भंवरलाल गोदारा, मदनदास उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!