


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 अप्रेल 2020। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य रूप से लागू कर दिया है परन्तु फिर भी क्षेत्र में लापरवाहियां नजर आ रही है। क्षेत्र में बिना मास्क पहने घूमने पर पहली गिरफ्तारी रविवार देर रात हुई। थानाधिकारी सत्य नारायण गोदारा अपने गश्ती दल के साथ विभिन्न स्कूलों में बने क्वारेंटाइन सेंटरों की चेकिंग के लिए निकले। गांव कितासर भाटियान पहुंचने पर गांव के आम रास्ते पर 30 वर्षीय पप्पूराम पुत्र जैसाराम नायक बिना मास्क लगाए घूमते पाया गया। थानाधिकारी ने उसे 151 में गिरफ्तार किया व कोर्ट में पेश किया जहां आरोपी को मास्क पहनने को पाबंद किया गया है।