May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मार्च 2024। आज सुबह क्षेत्रवासियों को आसमान बादलों से अटा मिला और ठंडी हवा के साथ सर्दी के एहसास ने घेर लिया। दो दिन तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 25 जिलों में आंधी और बारिश ओलावृष्टि के आसार हैं। मौसम विभाग ने 1 और 2 मार्च को येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि मजबूत वेदर सिस्टम 1 मार्च से एक्टिव होगा। राज्य में तेज बारिश का यलों अलर्ट और 6 जिलों में ऑरेंज अर्लट जारी किया गया है। 1 मार्च को बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, सीकर, अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 2 मार्च को बीकनेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, नागौर, सीकर, जयपुर, अजमेर, पाली, जालोर, सिरोही, राजसमंद, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां में येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज सुबह से दोपहर तक छाए है बादल, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठंड।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विभाग ने बीकानेर जिले में कल बरसात की संभावना बताई है।
error: Content is protected !!