May 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रैल 2022। एक हिंदी फिल्म के मशहूर डायलॉग “मिलार्ड यहां मिलती है तो केवल तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख” कुछ ऐसे ही हालात इन दिनों क्षेत्र के गांव केऊ में देखने को मिल रहें है कि “मिलार्ड! यहां हो रहे है मुकदमे पर, मुकदमे पर मुकदमे”। आपसी रंजीशों की हवाओं ने श्रीडूंगरगढ़ तहसील के सबसे छोटे गांवों में शामिल केऊ की फ़िजां की बदल दी है। इस गांव में पिछले वर्ष हुए एक झगड़े के बाद लगभग पूरा गांव ही दो गुटों के बीच बंट सा गया है एवं एक वर्ष के भीतर भीतर दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ नौ मुकदमे दर्ज करवा दिए गए है। इनके अलावा पुलिस थाना प्रांगण में ही एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को पीट देने का मामला भी काफी गर्मा गया था। इसके अलावा युवक को नग्न कर पीटने एवं वीडियो वायरल करने, घर में घुस कर महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने जैसे गंभीर धाराओं के मुकदमे भी सुर्खियों में रहें है। इस मुकदमेबाजी के अलावा दोनों गुट एक दूसरे के खिलाफ अन्य शिकायतों की भी लंबी झड़ी लगा रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों की छवि आज भी आपसी एकजुटता एवं सोर्हादपूर्ण वातावरण के रूप में होती है लेकिन गांव केऊ में बह रही यह रंजीश की हवा ग्रामीण क्षेत्र के प्रति सोच बदल रही है। हालांकि इन मामलों में राजनीतिक हस्तक्षेप भी होने के कारण अभी तक पुलिस द्वारा भी किसी भी पक्ष के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई है और अब आवश्यकता है कि पुलिस अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सोशल पुलिसिंग का उदाहरण पेश करे एवं गांव की इस गुटबाजी को समाप्त करने में अपनी जिम्मेदार भूमिका निभाए।

अब दर्ज एक ओर मुकदमा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव केऊ के उपस्वास्थ्य केन्द्र में नियुक्त एएनएम रूक्मणी एवं उसके पति राजकुमार ने केऊ निवासी रामकिशन सोनी, शंकरसिंह राजपूत, लक्ष्मणसिंह राजपूत के खिलाफ पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में परिवाद देकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जिसमें दोनो जनों ने आरोपियों के खिलाफ गत 26 अप्रैल को गांव से श्रीडूंगरगढ़ आने के दौरान गाड़ी से पीछा कर डराने, श्रीडूंगरगढ़ में गाड़ी साईड में खड़ी करने के बाद भी गाड़ी साईड में करने के नाम पर गाड़ी को टक्कर मार शीशा तोड़ने, गाली गलौच करने, मारपीट की कोशिश करने, पत्नी के साथ धक्कामुक्की करने एवं कपड़े फाडने की कोशिश करते हुए पुत्री को सड़क पर गिरा देने, गलत नजरों से घूरने और लज्जा भंग करने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा शंकरसिंह, लक्ष्मणसिंह, गोपाल सोनी एवं अन्य दो-तीन जनों द्वारा 26 अप्रैल की रात को गांव पहुंचने पर करीब 10-11 बजे दीवार व गेट को जोर जोर से पीटने, चिल्ला कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी लगाए गए है। पुलिस ने परिवाद पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच एएसआई रविन्द्रसिंह को सुपुर्द की है। विदित रहे कि इस मुकदमें में जिन्हें आरोपी बताया गया है उन लोगों द्वारा कुछ समय पहले एएनएम पति राजकुमार द्वारा उपस्वास्थ्य केन्द्र में अवैध रूप से पेस्टीसाईड, जहर आदि बेचने की शिकायत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!