श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जून 2021। कोरोना टीका लगाने को लेकर शुभ समाचार सामने आया है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को ये जानकारी दी कोरोना का टीका लगने के बाद अगर संक्रमण होता है तो उसके अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 75 से 80 फीसदी तक कम होगी। ऐसे लोगो को ऑक्सीजन की जरूरत 8% ही है तथा उनके आईसीयू में भर्ती होने का जोखिम केवल 6% ही बचता है।
जिले से टीकाकरण का शुभ समाचार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिले में शुक्रवार को एक दिन में लगने वाले टीकों का रिकॉर्ड टीकाकरण दिवस रहा। जिले में 28351 टीके लगे जिसमे 27803 की उम्र 18 से 44 के बीच की रही। बात देवें शुक्रवार को मात्र 12 नए संक्रमित सामने आए और कोई मौत नहीं हुई।
श्रीडूंगरगढ़ में आज यहां लगेंगे टीके।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज क्षेत्र में 4 स्थानों पर 18 प्लस का टीकाकरण किया जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में यूपीएचसी में कोवैक्सिन लगाई जाएगी तथा गांव जैसलसर, टेऊ, दुसारणा पिपासरिया में कोविशिल्ड के डोज लगाएं जाएंगे।


