May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अप्रेल 2023। कम्प्युटर एवं स्किल ट्रेनिंग में कस्बे के प्रमुख कोचिंग संस्थान राजस्थान कम्प्युटर सेंटर में सोमवार को निशुल्क महिला बैच का उदघाटन समारोह द्वारा किया गया। संचालक मोहम्मद रमजान ने बताया कि राज्य सरकार की इंदिरा गाँधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के तहत शुरू किए गए इस बैच में चयनित महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क आर.एस.सी.आई.टी और आर.एस.सी.एफ.ए टैली एकाउंटिंग का कोर्स करवाया जायेगा। ये कोर्स राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी नौकरियों हेतु अनिवार्य है और यह कोर्स करने के बाद महिलाएं आत्मनिर्भर भी बन सकेगी एवं महिला सशक्तिकरण भी होगा। बैच का उदघाटन करते हुए पार्षद रजत आसोपा ने महिलाओं के रोजगारोनुमुखी शिक्षा से जुड़ने का महत्व बताया एवं महिलाओं के भी रोजगार से जुड़ने से ही देश का वास्तविक विकास संभव बताया। इस दौरान विद्यार्थियों को किताबें एवं स्टेशनरी वितरण किया गया व निर्मल ओझा, मनोज नाई, अल्ताफ सिलावट सहित कई प्रबुद्धजन एवं महिलाएं मौजूद रही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिथियों का किया गया सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पार्षद रजत ने किया निशुल्क महिला बैच का उदघाटन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!