





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मई 2021। देश भर में लगातार जांचे नहीं होने की खबरों के बीच कोविड के संदिग्ध मरीज भारी परेशानियों का सामना कर रहें है। ऐसे मरीज प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन पर सांसे खरीद रहें है ऐसे में मरीजों के लिए राहत भरी सूचना आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड मरीज़ के दाखिले की राष्ट्रीय नीति में संसोधन कर दिया है। कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में दाखिले के लिए पॉजिटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। अब पॉजिटिव रिपोर्ट के बिना भी मरीज़ को की कोविड अस्पताल में भर्ती किया जा सकेगा। वहीं किसी भी मरीज को किसी भी वजह से इलाज से वंचित नहीं किया जा सकेगा।
बता दें कि अब तक कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ही कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाता था। इससे पहले बाहरी वार्डों में ही भर्ती रखते थे। ऐसे में गंभीर कोविड मरीजों को राहत मिल सकेगी। हालांकि गैर कोविड मरीज़ को इससे खतरा भी हो सकता है।