



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 नवम्बर 2019। सोमवार को हुई भीषण दुर्घटना में 12 लोगों के मरने के बाद श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी भी व्यथित हो गए। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने जनता को जागरूक करने के लिए सकारात्मक कदम उठाया और देर रात एक एक बस में चढ़ कर यात्रियों से कहा की अपने जीवन के लिए जागरूक होवे जिससे आपके घर के चिराग रोशन रह सके। गोदारा ने बसों में यात्रियों से कहा कि यात्रियों को लगे कि बस ड्राइवर तेज चला रहा है या ड्राइवर ने शराब का सेवन किया है तो थाने में सम्पर्क करें। हम तुरंत आपकी सहायता करेंगे।
अब बारी जनता की जागरूकता की है।
पूरी बात सुनने के लिए देखें वायरल वीडियो।