May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 सितंबर 2023। सरकारी शिक्षकों के द्वारा आजकल किए जा रहें सकारात्मक प्रयास समाज में उनका आदर सम्मान बढ़ाने का कार्य कर रहें है। क्षेत्र गांव सत्तासर में एक सरकारी शिक्षिका ने अपने स्कूल के विद्यार्थियों के लिए एक हॉल निर्माण की पहल में सहयोग देकर स्कूल के विकास में सहयोगी बनने पर ग्रामीणों सहित स्कूल स्टाफ ने उनका आभार जताया है। गांव सत्तासर निवासी सीमा शर्मा अपने गांव के ही राउमावि सत्तासर स्कूल में सैंकड ग्रेड शिक्षिका के पद पर कार्ररत है। शर्मा ने इस स्कूल में शिक्षा स्तर सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए एंव आवश्यकानुसार नए कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 4 लाख रूपए का सहयोग अपने सैलेरी में से दिया। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत सरकार ने इसमें 6 लाख रूपए ओर देकर 10 लाख का एक बड़ा हॉल का निर्माण करवाना स्कूल में सुनिश्चित कर लिया है। शर्मा ने कहा कि सरकारी सेवा में इन बच्चों के भाग्य से ही इतने वर्ष तनख्वाह ली है और अब जब परिवार अच्छे से संभल गया है तो इन बच्चों के लिए ही सहयोग करने का मन हुआ। शर्मा ने इससे पूर्व भी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए एक 35 हजार रूपए की कीमत का प्रोजेक्टर भी दिलवाया था। स्कूल में बड़ा आर्थिक सहयोग करने पर गत 11 सितबंर 2023 को जिला स्तर पर भामाशाह सम्मान से भी जिला शिक्षा अधिकारी ने बीकानेर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया। सत्तासर सरपंच सुनील मलिक ने भी शिक्षिका का आभार जताया। सत्तासर स्कूल सहित आस पास के गांवो में भी सरकारी शिक्षिका का ये योगदान चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीण इस योगदान की खूब सराहना करते हुए इसे अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणीय बताया। विदित रहे के शर्मा के पति परमेश्वरलाल शर्मा भी दूरसंचार विभाग में अधिकारी पद से सेवानिवृत है एवं उनका एक पुत्र विदेश में एवं दूसरा पुत्र जयपुर में अपने कैरियर की बुलंदियों पर है। ऐसे में शर्मा ने धन के सदउपयोग की और कदम बढ़ाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!