May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जनवरी 2021। नगरपालिका चुनाव मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशियों को आज सिंबल का आवटंन कर दिया गया है। ये निर्दलीय भाजपा कांग्रेस को टक्कर देने के पूरजोर प्रयास कर रहें है। आज जारी सिंबल के बाद ये अपने सिंबल पर वोट मांग सकेंगे और अपने प्रचार सामग्री भी छपवा सकेंगे।
इन सभी के नाम के साथ इनको मिले हुए सिंबल ही वोटिंग के दौरान ईवीएम में दिखाई देंगे। इनके अलावा सभी वार्डो में भाजपा के प्रत्याशी कमल के फूल पर, कांग्रेस के प्रत्याशी हाथ के निशान पर, 12 वार्डो में सीपीएम के प्रत्याशी हंसिया, हथौड़ा ओर सितारा के निशान पर, 6 वार्डो में रालोपा के प्रत्याशी बोतल के निशान पर चुनाव मैदान में है।आप भी श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ जानें श्रीडूंगरगढ़ के सभी निर्दलीय प्रत्याशियों के सिंबल।

निर्दलीयों को ये मिले है सिंबल
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 1 में निर्दलीय सोना देवी को अलमारी, वार्ड 4 में निर्दलीय मंगतूराम टेलीफोन का सिंबल दिया गया है। वार्ड 5 में निर्दलीय सुमन जाड़ीवाल को हेलीकॉप्टर, वार्ड 7 में निर्दलीय पुखराज तेजी को गैस सिलेण्डर, यहां निर्दलीय संजय को हेलीकॉप्टर सिंबल दिया गया है। वार्ड 8 में निर्दलीय गजांनद को प्रेशर कूकर, निर्दलीय सोहनलाल को हेलीकॉप्टर का सिंबल दिया गया है। वार्ड 9 में निर्दलीय तुलछादेवी को सिलाई मशीन, सीतादेवी को हेलीकॉप्टर का सिंबल मिला है। वार्ड 10 में निर्दलीय अजीत सिंह को सिलाई मशीन, वार्ड 11 में निर्दलीय मुकेश को ऑटोरिक्शा, वार्ड 12 में निर्दलीय मरीयम को आलमारी, वार्ड 14 में निर्दलीय किशोर कुमार हेलीकॉप्टर, निर्दलीय भींवराज को सिलाई मशीन, वार्ड 15 में निर्दलीय शिवशंकर सिंह ऑटो रिक्शा, वार्ड 16 में भूरी देवी को चारपाई, वार्ड 17 में निर्दलीय गजानंद को हेलीकॉप्टर, वार्ड 19 में रमाकांत को टेलीफोन का सिंबल दिया गया है। वार्ड 21 में निर्दलीय विकास को सिलाई मशीन सिंबल मिला है। वार्ड 24 में निर्दलीय भंवरी को बल्ला, रामेश्वरी को टेलीफोन का सिंबल मिला है। वार्ड 25 में निर्दलीय कालूराम को टेलीफोन, मो. आरिफ को हेलीकॉप्टर का सिंबल मिला है। वार्ड 26 में निर्दलीय सुशीला को हेलीकॉप्टर, वार्ड 27 में निर्दलीय नारायण प्रसाद को हेलीकॉप्टर, वार्ड 28 के निर्दलीय ओमप्रकाश को सिलाई मशीन, वार्ड 29 में निर्दलीय लक्ष्मी को हेलीकॉप्टर, निर्दलीय लक्ष्मीकंवर को अलमारी का सिंबल मिला है। वार्ड 30 में निर्दलीय कमला देवी को चारपाई, वार्ड 32 निर्दलीय जसोदादेवी को गैस सिलेण्डर, देवकी को टेलीफोन, वार्ड 33 में निर्दलीय मालचंद को टेलीफोन, वार्ड 34 के निर्दलीय अशोक कुमार को ऑटो रिक्शा, वार्ड 36 निर्दलीय यश को हेलीकॉप्टर का सिंबल दिया गया है। वार्ड 37 में निर्दलीय गीतादेवी को सिलाई मशीन, डॉली को हेलीकॉप्टर, वार्ड 39 में निर्दलीय तोलाराम को अलमारी का सिंबल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!