







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 दिसम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति प्रधान चुनाव में कांग्रेस ने अपने प्रदेश महासचिव मंगलाराम गोदारा की अगुवाई में जिस शानदार तरीके से चुनाव लड़ा है इसकी चर्चा अब क्षेत्र में हर कोई कर रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान सबसे ज्यादा शांत रही कांग्रेस ने परिणामों में सबसे बड़ा दल बन कर धमाका कर दिया है। कांग्रेस के चुनाव मैनेजमेंट की चर्चा के साथ ही अब लोग किस्मत की चर्चा भी कर रहे है, क्योंकि कांग्रेस का 11वां प्रत्याशी जो उन्हे स्पष्ट बहुमत में खड़ा कर देता वह लाटरी से हारा था। लोगों का कहना है कि शायद इस बार कांग्रेस के भाग्य में प्रधानी नहीं है तभी तो एक उम्मीदवार लाटरी से हार गया। खैर चर्चांए जो भी हो, इन चर्चाओं को विराम प्रधान पद के लिए नामांकन के साथ मिल जाएगा। प्रधान पद के लिए नामांकन 10.30 बजे से शुरू होने के साथ ही कांग्रेस ने दावेदारी प्रस्तुत कर दी है अब अगर दो ही नामांकन आए तो कांग्रेस के लिए प्रधानी की डगर मुश्किल होगी और अगर दो से अधिक नामांकन आए तो माना जाएगा कि भाजपा-सीपीएम-निर्दलीय गठजोड़ नहीं बना एवं दस सदस्यों के साथ कांग्रेस का प्रधान बनना तय होगा।