May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 मई 2021। लॉकडाउन की घोषणा 10 मई से 24 मई तक कर दी गई है और विज्ञापन भी सरकार ने अखबारों के पहले पन्ने पर छपवा दिया गया है। परन्तु 12 बजे के बाद भी कस्बे के बाजार में गाड़ियां आ जा रही है और अस्थाई सब्जी मंडी में भीड़ ने तो सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां ही उड़ा दी है। सख्त लॉकडाउन की पालना करवाने वाले भी कोई नजर नहीं आए और संभवत कोरोना फैलाने की ढील दे दी है। बता देवें बाजार खुले जरूर रहेंगे लेकिन गाइडलाइन में सब्जी और किराने का सामान घरों के नजदीक मोहल्लों की दुकानों से ही लेने को कहा गया है, वाहनों को भी एकदम प्रतिबंधित किया गया है लेकिन ये दोनों ही गाइडलाइन कस्बे में नहीं मानी गई है। कस्बे के जागरूक नागरिक चिंतित है और लगातार गाइडलाइन की पालना सख्ती से करवाने की बात भी कह रहे है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स लगातार क्षेत्रवासियों से अपील कर रहा है कि नागरिक अपनी जान से खिलवाड़ नहीं करें और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए स्वयं जिम्मेदारी लेते हुए घरों में रहें व कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ें। नागरिकों में भय भी है कि कोरोना अब युवाओं की जान ले रहा है जिससे उन घरों में अंधेरा छा गया है। परिजन बिलख रहें है और नागरिकों से कोरोना गाइडलाइन का मजाक नहीं बनाते हुए पालना करने की अपील कर रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए गाड़ियों की आवाजाही बेरोकटोक जारी है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गाड़ियों से कोई पूछताछ नहीं हो रही है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 11 बजे के बाद भी खुली है अस्थाई दुकानें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अस्थाई ठेले नहीं हटे और यहां सुबह से जमा भीड़ कोरोना को न्यौता है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोरोना से गांवों के हालात भी खराब है, इनसे समझाईश कब हो।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांवों से आना जाना जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!