May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 अप्रेल 2023। टैगोर ग्रुप ऑफ एज्यूकेशन कितासर में टैलेंट सर्च एग्जाम के परिणाम में विरेन्द्र पुत्र बजरंग भामू ने अव्वल स्थान हासिल किया वहीं श्रीकृष्ण पुत्र लालचंद जांगु ने दूसरा व कविता चौधरी पुत्री अन्नाराम चौधरी ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। तीनों विजेताओं को क्रमश: 11 हजार, 51 सौ व 31 सौ के नगद पुरस्कार सहित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था सचिव राकेश कुमार भाकर ने कहा कि विद्यालय में उच्च शिक्षित स्टॉफ की टीम द्वारा बच्चों को श्रेष्ठ अध्ययन के प्रयास संस्थान द्वारा किए जा रहें है। अनेक नए स्किल सकूल में जोड़ कर विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास के लिए संस्था प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया गया। छोटी कक्षाओं के लिए आयोजित प्राथमिक चरण में सुमन पुत्री मोतीराम लिखमादेसर, द्वितीय स्थान पर भावना पुत्री आईदान पारीक लिखमादेसर तथा तृतीय स्थान लोकेश पुत्र अशोक पारिक ने हासिल किया। इन्हें क्रमश: 51सौ, 21सौ व 11 सौ रूपए की नगद राशि के साथ प्रशस्ति प्रत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रथम व दूसरे चरण के विजेताओं को फूलमाला पहना कर रंग लगा कर बधाई दी गई। भाकर ने बताया कि परीक्षा में माध्यम से प्रवेश लेने वाले प्रतिभावान विद्यार्थी करीब 21 लाख की छात्रवृत्ति प्राप्त करेंगे। भाकर ने कहा कि  इस दौरान स्कूल प्रांगण में आयोजित समारोह में पीटीआई सोहनलाल पूनियां, परमेश्वरलाल चौटिया, मोतीराम ज्याणी, घनश्याम जांगू, विमला देवी सहित विद्यालय स्टाफ व परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र छात्राएं तथा अभिभावकगण मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगए़ टाइम्स। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!