पशु चिकित्सा वैन का स्वागत किया ग्रामीणों ने, विभाग बना रहा कार्ययोजना।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 फरवरी 2024। क्षेत्र के पशुपालकों के लिए खास खबर पशुपालन विभाग से आई है। विभाग द्वारा पशु चिकित्सा मोबाइल वैन आज पहले राउंड में गांव जैसलसर पहुंची। यहां गांव में करीब दो दर्जन पशु पालकों के घर पहुंच कर पशुओं का ईलाज किया। ग्रामीण पशु पालकों ने केंद्र व राज्य सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए आभार जताया। गांव के बुजुर्गों ने कहा कि पशुपालक अपने पशुओं के ईलाज के लिए परेशान होते थे परंतु अब वैन आ जाने से कुछ राहत मिल सकेगी। श्रीडूंगरगढ़ के नोडल प्रभारी पशु चिकित्सक डॉ उत्तम भाटी ने बताया कि टोल फ्री नबंर अभी प्रॉपर तरह से कार्य में नहीं आए है और तब तक वैन के लिए एक कार्ययोजना बनाई जा रही है। योजना बनाकर विभागीय अधिकारियों को भिजवा दी गई है। जिससे आगामी माह में क्षेत्र के हर गांव में वैन पहुंचकर पशुपालकों की सहायता कर सकेंगी। वैन में एक डॉक्टर एक पशु धन सहायक व ड्राइवर के साथ विभिन्न तरह के टीके व दवाईयां रखी गई है। गांव के जागरूक युवा मनीष गिरी ने बताया कि सरपंच प्रतिनिधि व ग्राम विकास अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहें। युवा टीम के साथ अनेक घरों में गए व पशुओं के ईलाज के लिए बढ़ चढ़ कर सहयोग भी किया। आप सभी जरूरी खबर के लिए जुडे़ं रहें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ और अपडेट रहें हर खबर से। 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जैसलसर गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने वैन व दल का स्वागत किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। करीब दो दर्जन पशुओं का ईलाज किया गया।