October 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 अगस्त 2020। गांव मोमासर को हरा भरा करने के संकल्प को पूरा करने के लिए आज गांव के घर घर में पौधों का वितरण किया गया व इन पौधों को पालने की जिम्मेदारी भी घर के सदस्यों को सौपीं गई। गांव में हरियाला मोमासर अभियान पहले से ही चल रहा है आज उसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए सुरवि चेरीटेबल ट्रस्ट के सहयोग से पूरे गांव में 4 हजार पौधों का वितरण किया गया। ट्रस्ट की पहल पर ग्रामीणों द्वारा अपने गांव के हर घर में हरयाली लाने का प्रण लेते हुए हर घर में पौधे लगाएं जा रहे है। ट्रस्ट द्वारा गांव मोमासर में चलाई गई इस अनूठी पहल के लिए सरपंच सरिता देवी संचेती ने ट्रस्ट का आभार जताते हुए ग्रामीणों से अपने गांव को हरा भरा कर आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण देने के लिए हरयाली को बढ़ावा देने का आव्हान किया। संचेती ने बताया कि आवश्यकता के अनुसार ग्रामीणों को पौधे उपलब्ध करवाए जा रहे है। पौधारोपण का मुख्य कार्यक्रम वार्ड 19 की शांति वाटिका में रखा गया जिसमें संचेती ने सभी ग्रामवासियों को कारसेवा करने का आग्रह किया। आज अम्लताश, करंज, लेसवा, सहजन, करी पत्ता, नीम, सुरेश, अशोक, इमली, आंवला, अमरूद, नींबू, अनार, अर्जुन, मधुमालती, अपराजिता के पौधों का वितरण किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव में करीब 4 हजार पौधों का वितरण किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में सुरवी चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से गांव के हर घर में पौधे बांटे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!