May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जून 2023। तूफान बिपरजॉय के आगमन पर आंधी और बरसात का अलर्ट जारी होने के बाद उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने सभी कार्मिकों को अपने कार्यक्षेत्र में रहने के निर्देश दिए। परन्तु गांव दुसारना के ग्रामीण बुरी आशंकाओं से घिरे है और आक्रोश प्रकट कर रहें है। प्रशासन द्वारा बरती जा रही एहतियात के बावजूद दुसारना जीएसएस पर कोई कार्मिक मौजूद नहीं है। बिशनसिंह ने बताया कि गांव की बिजली तीन दिन से दो फीडर से चल रही है और जब फीडर बदलवाने वे लोग जीएसएस पहुंचे तो मौके पर कोई नहीं मिला। ग्रामीण गोपीराम ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम सुबह से यहीं खड़े है तथा विभागीय अधिकारियों को फोन कर रहें है। अब कोई अधिकारी फोन नहीं उठा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर तूफान से कोई अनहोनी हो जाए तो यहां बिजली काटने वाला कोई नहीं है और ऐसी स्थिति में जिम्मेदार कौन होगा.? ग्रामीण तूफान को लेकर आशंकित है। यहां ग्रामीण गोपीराम, रेवंतराम, भूराराम, शीशराम, पोकरराम, तोलाराम, ओमप्रकाश, देवाराम, मोहनलाल, हिम्मताराम, राजूराम, शिवा, मदन, मुन्नीराम, प्रेमकुमार, पप्पूराम, मदनलाल, कालूराम, पेमाराम मौजूद है और रोष प्रकट कर रहें है। विभाग के जेईएन राजेश रोशन ने टाइम्स को बताया कि यहां जो कार्मिक था उसे कल रात कुछ शारीरिक समस्या हो गई जिससे वह चला गया था परंतु अब वहां दूसरा कार्मिक पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!