May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 अगस्त 2021। जिलाकलेक्टर दौरे के दौरान गांव जैतासर में ग्रामीणों ने खेल मैदान के ऊपर से गुजर रही 33 के.वी. विद्युत लाइन को हटाने की मांग की। इस संबंध में जिलाकलेक्टर मेहता ने विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता को मौका मुआयना तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। गांव की मुख्य सड़क से उपस्वास्थ्य केंद्र तक सड़क दुरुस्तीकरण तथा खेल मैदान के रुके निर्माण को प्रारम्भ करने के लिए कार्य की तथ्यात्मक रिपोर्ट के संबंध में संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक में क्रमोन्नत करने, विद्युत लाइन को कृषि फीडर से अलग करने तथा शिव धर्मशाला के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन को शिफ्ट करने की कार्रवाई करवाने की मांग की, जिस पर जिलाकलेक्टर मेहता ने आवश्यक कार्रवाई के लिए विकास अधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान जैतासर सरपंच सरिता देवी मौजूद रही। यहां पर पूर्व सरपंच ने उनके कार्यकाल में लगाए गए पौधों को नष्ट करने का आरोप गांव के असामाजिक तत्वों पर लगाया एवं नियंत्रण की मांग की।

ठुकरियासर के ग्रामीणों ने किया स्वागत, बताई जरूरतें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ठुकरियासर में जनसुनवाई के दौरान जिलाकलेक्टर ने श्रीडूंगरगढ़ के समस्त राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर सम्बन्धित पटवारी, ग्रामसेवक, कृषि पर्यवेक्षक तथा एएनएम के नाम तथा मोबाईल नम्बर लिखवाने के निर्देश दिए, जिससे जरूरत पड़ने पर ग्रामीण इनसे तत्काल सम्पर्क कर सकें। उन्होंने सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों की स्थिति का भौतिक सत्यापन करने तथा इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया, जिससे आवश्यकता के अनुसार इनकी मरम्मत करवाई जा सके। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने स्कूल के माध्यम से गांव में खेल मैदान के प्रस्ताव भिजवाने तथा आयुर्वेद अस्पताल की चारदीवारी की मरम्मत से पूर्व मौका मुआयना करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर गांव के सरपंच अमराराम गांधी सहित ग्रामीणों ने जिलाकलेक्टर का स्वागत सम्मान किया।

सुरनजसर में ढीले तार कसवाने के दिए निर्देश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सुरजनसर में जनसुनवाई के दौरान जिलाकलेक्टर ने विद्युत के ढीले तारों को अगले सात दिनों में दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए। टेढ़े-मेढ़े पोल, जमीन पर पड़े ट्रांसफार्मर अथवा किसी भी दुर्घटना संभावित स्थानों का चिन्हीकरण करने तथा इन्हें अविलम्ब ठीक करने को कहा। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2020 तक एनएफएसए की पात्रता के लिए प्राप्त आवेदनों का निस्तारण शीघ्र ही किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की आबादी विस्तार करने, सुरजनसर से आड़सर तक सड़क बनवाने तथा धीरदेसर में लोहे के बिजली पोल बदलने तथा जी.एल.आर की सफाई करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों द्वारा इनका त्वरित निस्तारण किया जाए।

आड़सर के ग्रामीणों ने मांगा चिकित्सालय।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आड़सर में ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसके लिए ग्रामीणों द्वारा भूमि एवं भवन निर्माण के लिए भामाशाहों द्वारा राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। इस संबंध में जिलाकलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अविलम्ब प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए। बिजली ट्रिपिंग की समस्या के समाधान के संबंध में उन्होंने एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कही। आड़सर के आवासीय कॉलोनी के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाइन को शिफ्ट करवाने तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति जैसी समस्याएं ग्रामीणों द्वारा रखी गई। जिलाकलेक्टर ने बताया कि आड़सर का चयन “जल जीवन मिशन” के तहत किया गया है। शीघ्र ही इस गांव के प्रत्येक घर को पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!