May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 अगस्त 2021। गांव गुसाईंसर बड़ा में आज तक का सबसे बड़ा आयोजन अभी थोड़ी देर बाद होने जा रहा है और स्व. प्रभा ओझा मेमोरियल हॉस्पिटल के निर्माण हेतु भूमि-पूजन समारोह में बड़े बड़े दिग्गज शामिल होंगे। इस समारोह में देश का गौरव “पद्मश्री” हास्य कवि सुरेंद्र कुमार के आने से पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। गुसाईंसर बड़ा में आज राजस्थान सरकार के दो मंत्री ऊर्जा एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी शामिल होंगे। इस समारोह में जिले के दो विधायक श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया व खाजूवाला विधायक गोविंदराम मेघवाल भी शामिल होंगे। ब्राह्मण समाज के सबसे बड़े संगठन विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा समारोह में शिरकत करेंगे व जोधपुर हाईकोर्ट के वकीलों में बड़ा नाम हस्तीमल सारस्वत भी शामिल होंगे। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा समारोह की अध्यक्षता करेंगे और गुसाईसर बड़ा के सरपंच सत्यनारायण सारस्वा भी शामिल होंगे। बीकानेर पीबीएम के दिग्गज डॉक्टर गुंजन सोनी भी अतिथि रूप में शामिल रहेंगे। पूरा गांव अतिथियों के स्वागत को आतुर है व गांव का बच्चा बच्चा उत्साह में भरा है। गांव में हेलीपेड तैयार है और पंडाल सजाया जा रहा है। गांव के बुजुर्ग इस आयोजन से प्रसन्न है और भाव विभोर होकर कह रहें है कि गांव के बेटे बहुत सक्षम है परन्तु एक बेटी की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं की ये सौगात अनुपम है। गांव की महिलाओं में चर्चा दिवंगत प्रभा ताई की है उनकी चर्चा है कि बेटियां तो घर संसार संभालती ही है और प्रभा ताई ने कई गांव संभालने का दायित्व निभा दिया है। पूरा गांव हॉस्पिटल निर्माण की खुशी में झूम रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!