May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 सितंबर 2021। नोसरिया गांव के 11वीं कक्षा के छात्र गोपी की आत्महत्या के प्रकरण में आज ग्रामीण बड़ी संख्या में सीओ ऑफिस पहुंचे व दिनेश कुमार से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए राजकीय स्कूलों के दो अध्यापकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने
गोपी आत्महत्या मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों को बर्खास्त करने व 7 दिन में चार्जशीट दाखिल करने सहित 4 सूत्रीय मांग प्रस्तुत सौंपा। ग्रामीणों ने अध्यापकों पर कार्रवाई नहीं होने पर रोष प्रकट करते हुए बच्चों को सामूहिक रूप से स्कूल नहीं भेजने के निर्णय पर कायम रहने की बात कही। इस दौरान परिजनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। यहां सरपंच प्रतिनिधि पूर्णाराम राणा, पूर्व सरपंच महेन्द्र सिंह, राजेन्द्र मेघवाल, नानूराम गोदारा, देवीलाल गोदारा, रामलाल पूनिया, गोपालसिंह हंसावत, श्रवणसिंह हंसावत, गिरधारी गोदारा, नेमाराम प्रजापत, मदनसिंह उग्रावत, दुलाराम प्रजापत, मालाराम प्रजापत चोखाराम ज्याणी, दुलाराम ज्याणी, सुरजाराम सऊ नोसरिया, गंगाराम मेघवाल , रेखाराम सारण नोसरिया, देवीसिंह बिदावत, शिवरतन नाई, दलीप सिंह, लिछमणराम ढ़ाका, अशोक सिंह, बाबूलाल ढाका, डूंगरराम मेघवाल, विजय सिंह, मदन सिंह, शिवलाल गोदारा, लिछमण सिंह इन्दपालसर, संदीप सिंह, विजयपाल गोदारा, रामकिशन गोदारा, राधेश्याम स्वामी, प्रभूराम गोदारा, सोहन सिंह, भूरसिंह, रामवतार प्रजापत, नानूदास स्वामी, सुगन सिंह, बजरंग सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सीओ ऑफिस पहुंचे ग्रामीण, निष्पक्ष जांच की मांग की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!