May 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव की बेटी की शादी में बने सामूहिक भागीदार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रैल 2022। 30 अप्रैल का दिन धर्म कर्म का दिन रहा और क्षेत्र से सबसे प्ररेणादायी खबर गांव उदरासर से आ रही है। जहां गांव के जागरूक युवाओं की पहल पर एक जरूरतमंद परिवार की बेटी के विवाह में बड़ी राशि का सहयोग दिया है। इस कार्य में गांव के बुजुर्गों व युवाओं ने आपसी सहयोग से 1 लाख 61 हजार रूपए एकत्र कर बेटी के परिजनों को सौंपे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्गों ने परिवार का या किसी का नाम देने से इनकार करते हुए इसे केवल मानवता के नाते अपना धर्म निभाना बताया। सरंपच किसनाराम गोदारा ने उस बहन को चुनड़ी ओढाई व युवती ने ग्रामीण युवाओं का तिलक कर आभार जताया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजिज ग्रामीण मौजूद रहें। गांव के बुजुर्ग युवाओं द्वारा आगे आकर किए गए इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहें है। ग्रामीण महिलाओं ने इस मौके पर कहा कि छोरो इसा काम सदा ही करया करो। गांव में सौहार्द व खुशी का माहौल बन गया है व अन्य गांव भी इससे प्ररेणा लेने की बात कह रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरपंच ने बहन को चुनड़ी ओढाकर सम्मान दिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उदरासर में सामाजिक सौहार्द का भाव नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!