June 24, 2025
WhatsApp Image 2025-05-17 at 20.02.10

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 मई 2025। क्षेत्र के गांव ठुकिरयासर में जनप्रतिनिधि व पंचायती राज प्रशासन के बीच चल रहें गतिरोध से परेशान ग्रामीणों ने आज गांव की गुवाड़ में एकत्र होकर आम बैठक का आयोजन किया। गांव के युवाओं ने आक्रोश जताते हुए मामले में प्रशासन से दखल देकर समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि गत दो माह से गांव में पेयजलापूर्ति के लिए बुरी तरह से परेशान है। आठ माह से ग्रामीण ही चंदे से खराब ट्यूबवेल ठीक करवा रहें है और मोटर लगाते ही खराब हो जाती है। जिससे गांव गर्मी में बेहाल हो गया है। ग्रामीणों ने मटका उल्टा कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने पानी का समस्या का शीघ्र समाधान नहीं होने पर 21 मई को मटकी यात्रा निकालने की चेतावनी भी दी। ग्रामीणों ने पंचायत के सीज खातों की 44 लाख 41 हजार 073 की राशि से गांव के काम करवाने की मांग की। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि बुधाराम गांधी, उपसरपंच कुंदनमल शर्मा, पूर्व उपप्रधान मदन लाल शर्मा , जगदीश प्रसाद शर्मा, कोड सिंह, बुलाकीदाश स्वामी, नंदलाल नाई, सुखाराम शर्मा, मामराज सुथार , लाल सिंह, नेमीचंद शर्मा, केसरी चन्द प्रजापत, दानाराम कड़वासरा,हनुमान सिंह गोदारा, राकेश नाई , श्रवन सैन, छात्र नेता पवन सारस्वत, सचिन सैन, बनवारी सुथार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए।