श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस व भाजपा को खूब मौके दिए परंतु विकास किसे कहते है ये जनता ने गत पांच वर्षों में अनुभव किया है। हमने लगातार विधानसभा में क्षेत्र की आवाज उठाई, अफसरों के दफ्तरों में जब तक जनहित कार्य स्वीकृत नहीं करवा लिए तब तक लगातार चक्कर काटे है। शिक्षा व स्वास्थ्य में मील के पत्थर की तरह काम किया है। श्रीडूंगरगढ़ की जनता दोनों दलों को पहचान गई है और अब किसी बहकावे में नहीं आएगी। गत पांच वर्ष में शांति व चैन से नागरिकों ने गुजर बसर की है और बिना भ्रष्टाचार के आम जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचा है। पूरे प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत ने श्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार देकर क्षेत्र की जनता के जनमत का मान बढ़ाया। इस बार विकास का रथ आगे बढ़ाना है और इसके लिए क्षेत्रवासी मतदान से मेरे कंधे मजबूत करें। ये अपील माकपा प्रत्याशी गिरधारीलाल महिया ने आज अपने प्रचार में गांव गांव कही है। महिया का काफिला आज नोखा उपखंड के गांवो में पहुंचा और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जोश के साथ उनका स्वागत किया। महिया गांव मेऊसर, मेरामसर, लालासर, बनिया, बेरासर लखासर, बेरासर कुकणिया, सिंधू, मोरखाणा, किरतासर, सोवा, गजरूपदेसर, जयसिंहदेसर कलिया सहित एक दर्जन गांवो में जनसभाओं का आयोजन किया। महिया सहित मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के वक्ताओं ने सभाओं को संबोधित करते हुए किसान हित में कॉमरेड को वोट देने की अपील की। सभी गांवो में प्रचार दल के नेताओं का स्वागत सम्मान किया व ग्रामीणों ने मतदान देने का आश्वासन देते हुए लाल सलाम के नारे लगाए।