September 20, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 29 जुलाई 2020। कोरोना का प्रवेश श्रीडूंगरगढ कस्बे से अब ग्रामीण इलाकों में पहुंच गया है। मंगलवार की रिपोर्ट में सात पॉजिटिव केस आए जिससे क्षेत्र में कोरोना के प्रवेश के पाँच नए क्षेत्र सामने आए है। कस्बे के वार्ड 22 सहित अब गांव इंदपालसर सांखलान, धीरदेसर पुरोहितान, गुंसाईसर बड़ा व सातलेरा गांव में नए पॉजिटिव सामने आए है। सभी जगहों से पॉजिटिव मरीजों को कोविड सेंटर श्रीडूंगरगढ में पहुंचा दिया गया है और उनके परिवारों को होम क्वारेंटाइन रहने का कहा गया है तथा उनके घरों के आस पास के सौ मीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया है। उपखंड अधिकारी राकेश कुमार ने जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित करते हुए इन क्षेत्रों में सामाजिक गतिविधियों को बंद कर दिया है। न्योल ने संक्रमितों के संपर्क में आने वाले नागरिकों से अपील की है कि वे आगे आकर अपनी जांच करवाएं और संक्रमण को फैलने से रोकने में प्रशासन का सहयोग करें। न्योल ने कहा की कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

जांच शिविर की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सातलेरा में पॉजिटिव आए युवक के बड़े परिवार के संपर्क में लगभग पूरा गांव है। उस युवक के घर से नरेगा पर भी श्रमिक काम करने जाते है। ऐसे में वीर बिग्गा जी ग्राम विकास युवा मंडल सातलेरा के युवा गांव में ही जांच शिविर लगाने की मांग कर रहे है। गांव में कोरोना के मंडराते खतरे से ग्रामीण शंकीत है और जांच करवा कर समाधान भी चाहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!