June 24, 2025
6f47c4a2ccef82986a67d847fcef9f24

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 नवबंर 2020। श्रीडूंगरगढ पंचायत समिति चुनाव व जिलापरिषद चुनाव में पार्टी नेताओं ने अपनी ताकत झोंक दी है। ग्रामीण जनता भी गीले शिकवे सभी इन्हें सुनाने का समय जान चुनावी चर्चाओं में मशगूल है। श्रीडूंगरगढ़ के ग्रामीण अंचल में चुनावी माहौल परवान चढ़ रहा है और एक एक वोट की गिनती पार्टियों के कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है। पार्टियों के दिग्गज नेता गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जनसम्पर्क करने पहुंच रहें है। माकपा के नेता व विधायक गिरधारीलाल महिया क्षेत्र की जनता से अपनी ईमानदारी व पंचायत समिति को भ्रष्टाचार मुक्त करने के नाम पर वोट मांग रहें है वहीं भाजपा के देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत कमल ही प्रत्याशी का नारा देते हुए माकपा व कांग्रेस पर प्रहार कर जनता से वोट मांग रहे है। कांग्रेस के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा व उनके उपप्रधान पुत्र केसराराम गोदारा के हाथों में कांग्रेस की कमान है और वे अपने पुराने संपर्कों का भरोसा ग्रामीणों को दिलवाते हुए गांवो में करवाए गए विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रहें है। वहीं रालोपा के जिलाध्यक्ष दानाराम घिंटाला भी अपनी पार्टी को विकल्प के रूप में पेश कर पांव जमाने को जमीन की तलाश में जुटें है। बसपा नेता कमल बापेऊ बड़ी पार्टियों पर सांमतवादी सोच का आरोप लगाते हुए बसपा को वोट देने की अपील कर रहें है। नेताओं ने धुँआधार जनसंपर्क प्रारम्भ कर दिया है व सभी अपने अपने पक्ष में मतदाता को रिझाने में सारी ताकत झोंक दी है। नेता पार्टी के कार्यकर्ताओं, व पार्टी पदाधिकारियों को विजय का संकल्प भी दिलवा रहें है। चुनाव में नाराजों को मनाने के लिए भी लगातार प्रयास चल रहें है ऐसे में जहां ज्यादा नाराजगी नजर आ रही है वहां चुनाव से पहले मना लिए जाने के दावे भी किए जा रहें है। चुनावी चर्चाओं के लिए और चुनाव की सभी अपडेट के लिए जुड़े रहें श्रीडूंगरगढ टाइम्स के साथ जो हर एंगल से खबर आप तक पहुंचाते है।