



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जनवरी 2023। पूरे क्षेत्र में रोंगटे खड़े करने वाले रिड़ी तिहरे हत्याकांड में कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया है। इस हत्याकांड के 19 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है तथा 4 जनों को बरी कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एडीजे-3 बीकानेर कोर्ट ने इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपी बनाए गए बुधराम, सहीराम, अर्जुनराम, कुनी देवी को तो दोषमुक्त करते हुए बरी किया है। वही अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने प्रभुराम, मामराज, नानूराम, हरीराम, गोपालराम, ओमप्रकाश, श्रवणराम, लिच्छुराम पुत्र नानूराम, भैराराम, रामेश्वरलाल, धर्माराम, मोहनराम, दूलाराम, बुद्धाराम व लिच्छुराम पुत्र डूंगरराम को आजीवन कारावास की सजा दी है। इनके साथ ही चार महिलाओं को भी हत्या का दोषी माना गया है। इसमें आशी, परमेश्वरी, सोहनी और रामी को उम्रकैद दिया है।