श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 नवम्बर 2020। कस्बे में सेसोमू स्कूल पास श्रीडूंगरगढ़-कालू लिंक रोड पर दो कारें आपस में टकराने से कालूबास निवासी दो जने घायल हो गए है। दोनों गाड़ियों के टकराने से एक पिकअप भी इनसे आ भिड़ी। आपणो गांव सेवा समिति के शूरवीर मोदी मौके पर पहुंचे व दोनों घायलों को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लाया गया है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार में सवार दो जने घायल हो गए व एक कार में सवार मौके से भाग छुटे।