September 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 अगस्त 2019। तहसील क्षेत्र में चोरों के हौसले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार रात्रि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में लाखों के गहने नकदी पार होने की घटना के बाद गुरुवार रात्रि अज्ञात चोर तहसील के गांव रिड़ी स्थित लोकदेवता वीर बिग्गाजी के शीश देवली धाम मंदिर में घुसे ओर चोरी को अंजाम दिया। चोर की यह हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। कैमरा दूर होने के कारण चोर का चेहरा तो स्प्ष्ट नही आया लेकिन चोर चोरी करता हुआ साफ नजर आ रहा है।

चोर रात को करीब दो बज कर 27 मिनिट पर दीवार कूद कर मंदिर में घुसा ओर दबे पांव चलते हुए मंदिर प्रांगण में सो रहे पुजारी दुलीचंद शर्मा के कुर्ते की जेब से रुपए निकाल लिए। चोर मंदिर प्रांगण में करीब 5 मिनिट तक रुका ओर वहां बने कमरों के ताले तोड़ने के प्रयास भी किये। चोर ने आस पास के घरों में भी घुसने का प्रयास किया लेकिन सफल नही हो सका। लोगों की आवाजाही होने के कारण चोर वहां से भाग छुटा ओर मंदिर व घरों में बड़ी चोरी होने से बच गयी। सुबह जाग होने के बाद चोरी का पता चला तो लोगो ने पुलिस को सूचना दी। इस पर हेड कॉन्स्टेबल आवड़दान सिंह ने मौका मुआयना भी किया। बड़ी चोरी नही होने के कारण किसी ने मामला तो दर्ज नहीं करवाया, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देते हुए चोरों पर अंकुश लगाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!