April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जनवरी 2021। क्षेत्र में यूरिया के लिए आए किसान बेरंग लौटते हुए परेशान हो रहें है और पारदर्शिता के साथ बंटवारे की बात उन्हें बार बार समझाई जा रही है। सोमवार को सुबह पांच बजे से कड़कड़ाती ठंड में यूरिया का इंतजार कर रहें 100 अधिक किसान नाउम्मीद होकर लौट गए। इस दौरान किसाना हुणताराम बापेऊ, संदीपसिंह पुनदंलसर, नेमाराम कुंपालसर, भागीरथ कीतासर, बुद्धाराम शीतलनगर, राजूसिंह नारसीसर, ओमप्रकाश नायक बिग्गा, भरत तोलियासर, लिछु जाखड़ रिड़ी, हीराराम ऊपनी बिना यूरिया के लौटे। किसानों ने बताया कि कई फर्जी किसान भी यूरिया लेकर जा रहें है इससे अच्छा हो कृषि कुओं का बिजली बिल देखकर यूरिया दी जाए जिससे वास्तविक किसान को यूरिया मिल सके। सातलेरा के किसान मामराज जाखड़ व गौरीशंकर तावणियां ने कहा कि गांव से किसान चार दिन से यूरिया लेने जाते है और नाउम्मीद होकर लौट आते है। किसानों ने बताया कि फसल को बढ़ाव देने के लिए यूरिया की सख्त आवश्यकता है और आम किसान यूरिया नहीं मिलने से बुरी तरह से प्रभावित है। वहीं अधिकारी जरूरत के अनुसार ही यूरिया लेने की अपील कर रहें है।
“क्षेत्र में जो भी यूरिया का स्टॉक प्राप्त हो रहा है उसे पुलिसकर्मी व कृषि पर्यवेक्षक की देखरेख में पारदर्शिता के साथ वितरित करवाया जा रहा है। क्षेत्र के किसानों से अपील है कि जितनी जरूरत है कुछ दिन उतनी ही यूरिया लेवें तथा यूरिया का अन्यथा स्टॉक बिल्कुल नहीं करें। शीघ्र ही यूरिया की पूरी आपूर्ति होने वाली है- रमेशचंद्र भामूं,कृषि अधिकारी श्रीडूंगरगढ़।

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के प्रामाणिक व विश्वसनीय समाचारों के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ। अपने क्षेत्र की सभी अपडेट्स और आस पास की खास खबरों के साथ पाएं आपके लिए जरूरी देश और राज्य के समाचार एक ही क्लिक में श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!