April 23, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 दिसम्बर 2022। किसानों के लिए बड़ी खबर कृषि विभाग से आई है। अच्छी सर्दी में रबी की फसलों को बढ़ने के लिए यूरिया की जरूरत है और किसान लगातार यूरिया के लिए दुकानों के बाहर अलसुबह से कतारें लगा रहे हैं। इस आवश्यकता को देखते हुए श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 15 स्थानों पर 30-30 टन यूरिया आंवटित हुई है। कृषि विभाग के सुरेंद्र मारू ने बताया कि सोमवार को रैक आवंटन के बाद श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में स्थित आरएच जाखड़ एफपीओ पर यूरिया पहुंच चुकी है और अन्य स्थानों पर मंगलवार को वितरण की जाएगी। क्षेत्र के किसान इन स्थानों से यूरिया ले सकते है। मंगलवार को केवीएसएस श्रीडूंगरगढ़, जीएसएस साधासर, लिखमीसर, आडसर, धीरदेसर चोटियान, ठुकरियासर, सोनियासर, रिड़ी, इंदपालसर, बापेऊ, मोमासर, शेरुणा, सूडसर, बिग्गा में करीब 670-670 बैग यूरिया पहुंचेगी। इन सभी स्थानों पर सोमवार रात या मंगलवार तक ये यूरिया पहुंच जाएगी और किसानों को यूरिया मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!