पालिका में फिर हंगामा, पार्षद प्रतिनिधि के खिलाफ थाने पहुंचे पालिकाकर्मी।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका विवादों का अखाड़ा बनी हुई है और आये दिन कोई ना कोई विवाद सामने आ रहा है। बुधवार सुबह यहां हुए एक हंगामे के बाद पालिकाकर्मी एकजुट होकर थाने पहुंचे है और पार्षद प्रतिनिधि गोपाल छापोला सहित 3-4 अन्य के खिलाफ परिबाद पेश की है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 12.30 बजे गोपाल छापोला एंव अन्य लोगो ने पहुंच कर हंगामा किया। इन लोगो मे पूर्व अधिशासी अधिकारी भवानी शंकर व्यास के भाई अशोक व्यास के सबन्ध में गत पालिका बैठक में लिए गए प्रस्ताव पर रोष जताते हुए कनिष्ठ अभियंता के साथ गाली गलौच की। छापोला ने कनिष्ठ अभियंता भरत गौड़ पर भवानी शंकर व्यास के साथ व्यक्तिगत द्वेषता के कारण वह प्रस्ताव पारित करवाने का आरोप लगाया। वहां मौजूद अन्य कार्मिको ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया और इसके बाद कार्मिक एकराय होकर थाने पहुंचे और अपनी परिवाद दी। परिवाद में कार्मिको ने पहले भी छापोला द्वारा 2 कार्मिको के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया और पालिका में भय का माहौल बताते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है। कार्मिको ने छापोला पर कार्रवाई की मांग पर पेनडाउन हड़ताल कर दी है और पालिका के कार्य का बहिष्कार कर दिया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कार्मिको ने पालिका से थाने तक पैदल मार्च में जताया आक्रोश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। थाने में परिवाद देते पालिकाकर्मी