तीन दिन से बेहिसाब पानी व्यर्थ बह रहा है, नहीं हो रही कहीं सुनवाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जुलाई 2020। गांव मोमासर में तीन दिन से पाइप लाइन टूट जाने के कारण बेहिसाब पानी व्यर्थ गली में बह रहा है। गांव के वार्ड 12 में विजय कुमार माली ने बताया कि विभाग को तीन दिन से रोजाना सूचित किया जा रहा है परन्तु अभी तक कोई पाइप लाइन ठीक करने नहीं आया है। गली में पानी बहते हुए सामने स्थित दुकानदारों की दुकान में जाने लगा है। पानी व्यर्थ बहने से घरों में पानी नहीं आ रहा है। परेशान नागरिक पूरे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की किल्लतों को देखते हुए इस तरह से बेकार बह रहे पानी को देख कर मन मसोस कर चारों और सूचित कर रहे है। ग्रामीण बार बार इसे ठीक किये जाने की मांग कर रहे है परन्तु तीन दिन से कोई विभागीय कर्मचारी पाइप लाइन को दुरस्त करने की सुध नहीं ले रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में वार्ड 12 में तीन दिन से व्यर्थ बह रहा है पानी।