श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 16 जून, 2019। आज मानवीयता को शर्मसार करने का मामला सामने आया। लोगों में इतना आक्रोश था कि थाने के सामने प्रदर्शन कर रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामला तूल पकड़ रहा है और क्षेत्र के लोग इसे अपनी भावनाओं के साथ खिलवाड़ मान कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है। घटना लखासर की रोही में हुई और नेशनल हाइवे पर लेबर ठेकेदार के माध्यम से काम करने वाले मजदूर गोविंद आरोप लगाया गया है कि उसने 1.5 साल की गाय के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए। उसे लखासर निवासी नरपतसिंह व पुनदलसर निवासी दुलाराम नायक ने मौके से धर दबोचा। ग्रामीण आरोपी गोविंद को पकड़ कर लखासर टोल नाके लाये व वंहा बिठाकर अन्य ग्रामीणों को लेने गए। ग्रामीणों एकत्र होकर टोल नाके पहुंचे तब तक आरोपी गोविंद वहां से भाग छुटा। इस पर पर ग्रामीणों में रोष बढ़ गया व ग्रामीण श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंचे व आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर पर्दशन किया। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने मामला दर्ज कर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।
Leave a Reply