श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जून 2021। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर आज यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना की अगुवाई में युवाओं ने सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया। बाना की अगुवाई में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांव, ढाणी तक पहुंच पर जरूरतमंदों को राशन किटों का वितरण किया। इस दौरान बाना ने युवाओं से राहुल गांधी सहित गांधी परिवार द्वारा सर्वस्व देश सेवा में बलिदान करने से प्रेरणा लेकर जनसेवा की राजनीति करने को कहा। राशन किट वितरण के दौरान श्रीडूंगरगढ़ शहर अध्यक्ष शुभम शर्मा, महेश पिलानियां, दुलीचंद, दिनेश, सूरज नाई आदि कार्यकर्ता साथ रहे।





[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]