गांव बाना लौट रहें दो युवक मोटरसाइकिल स्लिप होने से हुए चोटिल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 दिसबंर 2023। गांव गुसाईंसर बड़ा से बाना लौट रहें मोटरसाइकिल पर सवार दो जने कालू रोड पर चोटिल हो गए है। विजयपाल नायक व ओमप्रकाश नायक मोटरसाइकिल के स्लिप होने से चोटिल हो गए है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और दोनों चोटिलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया है।