श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 फरवरी 2024। सीकर व झुंझुनू जिले के बच्चे इंस्पायर्ड अवार्ड हासिल करने में अग्रणी रहते है। अब श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अभिभावक भी जागृति के साथ बच्चों को आगे से आगे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरणा दे रहें है। भारत सरकार द्वारा सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों में विज्ञान के क्षेत्र में रूचि बढ़ाने व प्रोत्साहित करने के लिए इंस्पायर्ड अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। शिक्षा विभाग के माध्यम से आयोजित प्रतियोगिता में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव ऊपनी के मॉडल स्कूल के दो विद्यार्थियों ने पुरस्कार पाने में सफलता हासिल की है। इन दो छात्रों ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दो स्मार्ट आइडिया दिए और दोनों छात्रों का चुनाव इंस्पायर्ड अवार्ड के लिए हुआ। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ऊपनी में कक्षा आठ का छात्र रूद्र सुथार पुत्र सुरेश कुमार निवासी मिर्जामेर, रावतसर व कक्षा दसवीं का छात्र महेश कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी बाना के चयन पर स्कूल स्टाफ ने दोनों को बधाई दी। दोनों छात्रों ने विद्यालय के व्याख्याता इमरान मोलानी के निर्देशन में स्मार्ट स्पीड ब्रेकर और जेब्रा क्रॉसिंग पर अपने आइडिया सबमिट किए थे। दोनों ही आइडिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में कारागार साबित होंगे। संस्था प्रधान योगेश शर्मा ने दोनों छात्रों को इस नवाचार के माध्यम से विद्यालय का नाम रोशन करने पर शुभकामनाएं दी। दोनो छात्रों को इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि 10,000-10,000 प्राप्त की। राशि विभाग द्वारा उनके खातों में ऑनलाइन ट्रासंफर कर दी गई है।