June 24, 2025
6f4ccef82986a67d847fcef9f24

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जनवरी 2020। तहसील के गांव धीरदेसर चोटियान में शुक्रवार रात्रि को जम कर हंगामा हुआ और मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़े पर उतारू दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव में झगड़े की इत्तला मिलने पर एएसआई ईश्वरसिंह को मय बल मौके पर भेजा गया। जहां पर इसी गांव के निवासी पूर्णाराम चोटिया के पुत्र बलवीर और किशनलाल झगड़े पर उतारू थे। इस पर दोनो को शांतिभंग के आरोप में धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबध में थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया जा रहा है।