July 15, 2025
6f47c4a2ccef82986a67d847fcef9f24

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अक्टूबर 2020। प्रशिक्षु आरपीएस जरनैल सिंह ने कार्रवाई करते हुए श्रीडूंगरगढ निवासी दो जनों को पशु क्रूरता अधिनियम में गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। प्रशिक्षु थानाधिकारी जरनैल सिंह ने थाने के आगे की गई नाकेबंदी के दौरान मुखबिर की सूचना पर गांव जैसलसर मार्ग पर रात 9.30 बजे गांव की और से आ रहे एक टेम्पू को रूकवाया। पुलिस ने टेम्पू में 3 नर भैंसों को ठूंस ठूंस कर भरा हुआ पाया। टेम्पू चालक 23 वर्षीय नवाब पुत्र हुसैन निवासी बिग्गाबास तथा 27 वर्षीय शाहरूख पुत्र अयूब निवासी बिग्गाबास से पूछताछ की व दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जरनैल सिंह ने बताया कि तीनों पाडो के मुंह बांध कर , सीट के पीछे खींचकर बांधा हुआ था। इन्हें शाहरुख ने खरीद कर लाना बताया। पुलिस ने तीनों भैंसों को निर्दयता पूर्वक लाए जाने के जुर्म में दोनों को गिरफ्तार कर टेम्पू जब्त कर लिया।