May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से शनिवार शाम को दो खबरें आ रही है। पहली खबर में जहां पुलिस ने गांव मोमासर में छह ज्वेलर्स की दुकानों में लूट की घटना में लुटेरी गैंग के सरगना सहित तीन जनों को प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है वहीं दूसरी खबर सीओ कार्यालय की है। जहां एक सांप के आने से काफी देर तक कार्य बाधित रहा, दोनो खबरें पढ़ें विस्तार से।

मोमासर के लुटेरे गिरफ्तार, होगा मामले में अनुसंधान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 सितम्बर 2023। गत दिनों क्षेत्र के गांव मोमासर में एक ही रात में छह ज्वैलर्स की दुकानों में सेंधमारी करने वाले गैंग के सरगना सहित तीन लुटेरों को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने वांरट पर गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में मोमासर से लूट कर भागते हुए रामगढ़ शेखावाटी के पास पुलिस एवं लुटेरों की भिड़ंत भी हुई थी एवं एक लूटेरे का एनकाउंटर भी हुआ था। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें बीकानेर जेल भेज दिया गया। वहीं इन आरोपियों का रिमांड लिया जाएगा एवं उसके बाद मामले का अनुंसधान आगे बढ़ेगा।

सीओ कार्यालय में सांप।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ सीओ कार्यालय में शनिवार को एक सांप आ गया। सीओ रीडर सेवाराम के ऑफिस में फाइलों के बीच काले फन वाले सांप के फुफकार की आवाज आई। सभी पुलिसकर्मी बाहर आए व सामाजिक कार्यकर्ता सांवरमल सारस्वत को बुलाया गया। आपणो गांव सेवा समिति के मदन सोनी व कांस्टेबल कमलेश की सहायता से सारस्वत ने सांप को पकड़ कर रेसक्यू किया व उसे वनक्षेत्र में सुरक्षित छोड़ा गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!