April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव बापेऊ में शनिवार रात को करीब 1 बजे दो गुटों ने आपस में जम कर पत्थरबाजी की एवं आगजनी और लूट का प्रयास हुआ। मामला था गांव में मेघवाल समाज की सार्वजनिक भूमि पर कब्जे के विवाद का। इस संबध में दोनो पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ शेरूणा थाने में पहुंच कर परस्पर मुकदमें दर्ज करवाए गए है। एक पक्ष की और से रामूराम मेघवाल ने बापेऊ निवासी कालूराम, कमलेश, डालूराम, गंगाराम, सोहनराम, अमराराम, ओमप्रकाश, लालदास, पूर्णाराम, भगवानाराम व अन्य 10-15 जनों के खिलाफ आरोप लगाया कि आरोपी शनिवार रात को करीब 12.30 बजे उसे घर में घुसे एवं उसके बाड़े में आग लगा दी। आरोपियों ने उसके पशुओं को भी खोल कर भाग दिया। आरोपियों ने उसके बाड़े में पट्टियां तोड़ दी एवं तारबंदी तोड़ दी। वहीं दूसरी और भगवानाराम मेघवाल ने इसी गांव के रामकरण, मेघाराम, रामूराम, कुंभाराम, हरजीराम, तिलोकाराम, नोपाराम, सांवतराम, ईशरराम, परताराम, लालाराम, बलराम, भींयाराम, रामीदेवी, मनोहरी देवी, रामकोरी देवी, शांति, हेमी, मुनी आदि के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। भगवानाराम ने आरोपियों पर गांव में मेघवाल समाज की शमशान भूमि, जलहौज, टयुबवैल, खेल मैदान आदि की सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने की नियत रखने एवं उसके द्वारा विरोध करने पर उस पर हमला करने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने शनिवार रात्रि करीब 1 बजे एक राय होकर उसके घर पर पत्थरबाजी की एवं जान से मारने के लिए घर में घुस कर हमला करने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने दोनो पक्षों की और से 30-40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!