





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 फरवरी 2024। आज शाम नेशनल हाइवे पर दो दुर्घटनाएं हुई है जिनमें कुल 11 जनें घायल हुए है। कुछ देर पहले ही शेरूणा से करीब 5 किलोमीटर आगे दो कारें आमने सामने टकराई। जिनमें सवार 8 जनों में चार गंभीर घायल हुए व चार जने चोटिल हो गए है। मौके पर शेरूणा थाने के हैड कांस्टेबल महेश कुमार मौके पर पहुंचे। महेश कुमार ने बताया कि चार गंभीर घायल को हाइवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा पीबीएम पहुंचाया गया व चार अन्य चोटिलों को 108 एंबुलेंस से पीबीएम ले जाया गया है। टीम के पेरा मेडिकल स्टाफ रवि गुर्जर ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। वहीं दूसरी दुर्घटना शाम 6 बजे लखासर के निकट हुई जिसमें एक स्कॉर्पियो सामने गाय आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। स्कॉर्पियो में एक ही परिवार के सदस्य सवार थे जो जयपुर से बीकानेर जा रहें थे। इनमें तीन जने घायल हुए जिनके हाथ पैर फैक्चर हो गए। लखासर हाइवे टोल टीम मौके पर पहुंची और टीम द्वारा तीनों घायलों को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लाया गया जहां से पीबीएम रेफर कर दिया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शेरूणा से आगे टकराई दो कारे, चार घायल, चार जने हुए चोटिल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई, सेरूणा पुलिस पहुंची मौके पर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को पहुंचाया पीबीएम, दिया प्राथमिक उपचार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शाम 6 बजे पलटी स्कॉर्पियो, तीन घायल, सभी पहुंचे पीबीएम।