June 23, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जून 2024। कस्बे के आडसर बास में एक युवती के साथ पड़ौस के ही दो भाइयों ने पहले छेड़छाड़ की और उलाहना देने पर पूरे परिवार ने रंजिश पाल ली व इसी रंजिश के चलते पूरे परिवार ने मिल कर शनिवार को माँ-बेटी के साथ मारपीट कर डाली। इस सबन्ध में वार्ड 30 निवासी प्रह्लाद पूरी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। प्रह्लाद ने पुलिस को बताया कि उनके घर के पीछे ही लाखनसर निवासी हाल वार्ड 30 निवासी रामप्रताप जाट की दुकान व घर है। परिवादी के ताऊ की बेटी अपने घर के पीछे बने बाड़े में कचरा डालने जाती थी व रामप्रताप के पुत्र सुभाष व ओमप्रकाश आये दिन उसके साथ छेड़छाड़ करते थे। इस बात का उलाहना रामप्रताप को दिया तो पूरा परिवार ही रंजिश रखने लगा। शनिवार को उसकी बहिन कचरा फेंकने गई तो आरोपी दोनों युवकों के साथ उनकी बहिन पूनम, रामप्रताप, रामप्रताप की पत्नी ने उसे पकड़ लिया मारपीट करने लगे। शोर सुन कर परिवादी की बड़ी माँ बीचबचाव करने गए तो आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट की व कपड़े फाड़ कर लज्जा भंग की। आरोपियों ने सोने के गहने भी छीन लिए व बीचबचाव करने मौके पर पहुंची घर की अन्य महिलाओं के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व जांच एएसआई रविन्द्र सिंह करेंगे।

error: Content is protected !!