श्रीडूंगरगढ टाइम्स 22 अगस्त 2020। श्रीडूंगरगढ में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है। कस्बे के बिग्गाबास में सर्वाधिक फैलाव हो रहा है। आज आए पॉजिटिव दो एक सात व एक आठ वर्षीय बालक भी शामिल है। एक बालक बिग्गाबास के वार्ड 12 से है व एक बालक वार्ड 13 से है। बिग्गाबास के वार्ड 12 से एक 28 वर्षीय महिला, व इसी बास के वार्ड 15 से एक 40 वर्षीय महिला पॉजिटिव रिपोर्ट हुई है। एक पॉजिटिव आडसर बास से 25 वर्षीय पुरूष रिपोर्ट हुआ है वहीं गांव तोलियासर के वार्ड 9 से 45 वर्षीय एक पुरूष पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है।