April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव रेवाड़ा में गौशाला प्रांगण में आज एक नवनिर्मित प्याऊ का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन सत्तासर सरपंच सुनील मलिक व कुंतासर सरपंच ओंकारराम नायक की। प्याऊ का निर्माण स्व. नंदसिंह राजपुरोहित की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी केसर देवी व उनके पुत्र ओंकारसिंह, जगदीशसिंह, लक्ष्मणसिंह, शिवसिंह ने करवाया है। सरपंच सुनील मलिक ने कहा कि राजस्थान में रियासत काल से ही अपने प्रियजनों की स्मृति में प्याऊ बनवाने का विशेष महत्व रहा है और आज भी क्षेत्र के गांवों में इनका बहुत अधिक महत्व है। गौशाला परिवार व राहगीरों के लिए पानी की व्यवस्था करके राजपुरोहित परिवार पुण्य का भागी बना है। पूर्व प्रधान भागुराम सहू व सरपंच ओंकारराम नायक ने इस कार्य की सराहना की। गौशाला समिति ने दानदाता परिवार का सम्मान किया तथा परिवार के ओंकारराम राजपुरोहित ने सभी का आभार जताया। इस दौरान गांव रेवाड़ा से रामचन्द्र सिंह, आईदान सिंह, रामकिशन सिंह, सुगन सिंह, रामेश्वर सिंह, अमरसिंह, नंदकिशोर सिंह, किशन सिंह, प्रेम सिंह, सीताराम, सन्नू महाराज तथा गांव कुंतासर से मोहन सारण, सुगनाराम जांगु, मुनिराम सहू, गिरधारी राम सहू, पुरखाराम सहू, केशुराम जांगू, चुनाराम, तुलछाराम जांगू, हेतराम सहू, मोहन जांगू, बजरंग सिंह राजपूत, भादरराम सहू सहित अनेक मौजिज ग्रामीण मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजपुरोहित परिवार ने सभी का आभार जताया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रेवाड़ा प्याऊ निर्माता परिवार का किया अभिनंदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सत्तासर सरपंच सुनील मलिक व कुंतासर सरपंच ओंकारराम नायक ने किया लोकार्पण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!