May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 अप्रैल 2024। वामपंथी विचारक एवं किसान नेता दिवंगत रेवंतमल नैण की तीसरी पुण्यतिथि पर मंगलवार को गौरव पथ स्थित माकपा कार्यालय में श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया सहित माकपा, कांग्रेस आदि पार्टियों से जुड़े नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने दो मिनिट के मौन सहित एवं उनके बताए मार्ग पर चल कर किसान हित में संघर्ष का संकल्प लेकर श्रृद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने नैण के जीवन से जुड़े संस्मरण साझा करते हुए नैण को संषर्घ की प्रेरणा बन कर अमर रहने की बात कही। इस मौके पर उनके साथ कई सामाजिक, राजनीतिक अभियानों, आंदोलनों में जुडे़ रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता श्यामसुंदर आर्य ने नैण को दूरदर्शी सोच के धनी एवं सकारात्मक बदलाव के पक्षधर बताया। उन्होंने नैण के जीवन से प्रेरणा लेकर किसान हित, समाजहित में सतत सक्रियता रखने की अपील की। सभा में पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया, तुलसीराम चौरड़िया, नत्थूनाथ मंडा, सोम शर्मा, मुखराम गोदारा, सत्तासर सरपंच सुनील मलिक, धर्माराम कूकणा, एसएफआई के मुकेश ज्याणी आदि ने अपने विचारों से नैण को श्रृद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधान भागूराम सहू, पूर्व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नारायणनाथ सिद्ध, प्रहलाद भामूं, सोनियासर सरपंच नदंकिशोर बिहानी, मोड़ाराम तर्ड, पूर्व सरपंच दानाराम भादू, दिलिप इंदोरिया, राजेश भादू, श्रवणकुमार भामूं, चुन्नीलाल टाडा, गोपाल भादू, संदीप दुसाद सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, किसान नेता मौजूद रहे। नैण परिवार की और से सभा में मौजूद हरिराम, हीराराम, रामरतन, श्रवणकुमार एवं संतोष कुमार नैण ने सभी का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अनेक जनप्रतिनिधियां व किसान नेताओं ने दी नैण को श्रद्धाजंलि।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दो मिनिट का मौन रख अर्पित की पुष्पाजंलि।
error: Content is protected !!