श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अगस्त 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव लखासर में रविवार शाम को जबरदस्त कौतूहल का माहौल हो गया जब एक सांड एक घर की छत पर चढ़ गया। लखासर सरपंच प्रतिनिधि गोर्वधन खिलेरी ने बताया कि गांव के हुकमाराम नायक का परिवार अपने खेत में रहता है एवं हुकमाराम की पत्नी रविवार शाम को घर आई तो देखा की घर की छत पर एक सांड चढ़ा हुआ था। छत पर सांड को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए एवं सांड को छत से नीचे उतारने के प्रयास में जुट गए है। सामान्यत: गौवंश द्वारा सीढियां चढ़ी नहीं जाती है लेकिन कई बार गौवशं चढ़ तो जाते है लेकिन उतर नहीं पाते है। ऐसे में यह सांड भी नीचे नहीं उतर पा रहा है एवं उतारने के लिए ग्रामीणों द्वारा प्रयास में क्रेन की व्यवस्था की जा रही है।
Leave a Reply