May 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 अगस्त 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में जो नागरिक हड्डी रोगों से जुझ रहें है उनके लिए अच्छी खबर ये है कि रविवार को वे अपने दर्द से निजात पाने के लिए विशेषज्ञ डॉ. से निःशुल्क परामर्श रविवार का लाभ ले सकेंगे। हड्डी रोग उपचार के लिए निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन रविवार को धनवन्तरी हॉस्पीटल एडं रिसर्च सेंटर में किया जा रहा है। इस अस्पताल में क्षेत्र में पहली बार घुटना दर्द व कमर दर्द में बिना ऑपरेशन के पीआरपी थैरेपी से ईलाज की आधुनिक तकनीक प्रयोग में लाई जा सकेगी। क्षेत्र के बड़े बुजुर्ग या युवा जो कमर दर्द, सायटिका, गद्दी खिसकना, गर्दन दर्द, सर्वाइकल, हाथों में झनझनाहट, घुटनों में दर्द, बदन दर्द, सर दर्द से पीड़ित हो वे शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास मित्तल से विशेष परार्मश का निःशुल्क लाभ ले सकेंगे। अस्पताल के निदेशक डॉ. देवेन्द्र पालीवाल ने बताया कि निशुल्क शिविर में अपोलो अस्पताल बंगलोर के अनुभवी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास मित्तल अपनी सेवाएं देंगे। पालीवाल ने बताया कि शिविर के लिए अग्रिम पंजिकरण प्रारम्भ हो गया है तथा क्षेत्र के नागरिकों के लिए डॉ. मित्तल की सेवाएं अब नियमित रूप से अस्पताल में उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया इसके अतिरिक्त यहां आधुनिक तकनीकों से सभी प्रकार के फ्रेक्चर का ईलाज, कमर व कंधा दर्द, घुटनों के दर्द का ईलाज, सभी जोंड़ो और हड्डी के दर्द का ईलाज, जोड़ में इंजेक्शन लगाना, हाथों हाथ प्लास्टर करना, जोड़ प्रत्यारोपण, कुल्हा प्रत्यारोपण, घुटना प्रत्यारोपण, जन्मजात टेढ़े पैरों का ईलाज, दूरबीन द्वारा घुटनें की गद्दी का ऑपरेशन व रस्सी का ऑपरेशन, गठिया रोग का ईलाज, बिना टांके के हड्डी का ऑपरेशन, घुटने व कुल्हे का अत्याधुनिक तकनीक से सफल ईलाज किए जा रहें है। उन्होंने बताया कि सभी तरह के डिलेवरी उपचार व सीनियर फिजिशियन की नियमित सेवाएं भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!