








श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 फरवरी 2024। हाइवे पर घुमचक्कर के पास एक ट्रेलर ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी है। कार क्षतिग्रस्त हो गई व मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए है। दोनों गाड़ियां जयपुर की चलते हुए जा रही थी तभी एक होटल के सामने टक्कर हो गई है। गनीमत रही कोई चोटिल नहीं हुआ है और दोनों चालकों में विवाद हो रहा है। ट्रेलर चालक द्वारा चलते हुए कार चालक के अचानक ब्रेक लगा देने की बात कही जा रही है और कार चालक द्वारा ट्रेलर चालक द्वारा टक्कर मारने का आरोप लगाया जा रहा है। दोनों आपस में उलझ रहें है और नागरिकों ने पुलिस को सूचना दे दी है। वहीं नागरिकों में हाइवे पर मामूली लापरवाही भी भारी पड़ने की चर्चाएं हो रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हाइवे पर एक ही दिशा में चल रहें ट्रेलर व कार टकराए।