July 14, 2025
000000

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 अप्रैल 2025। एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 6 पुरूष सदस्य गत 19 मार्च को अकाल मौत का शिकार हो गए। इस पीड़ित परिवार की मदद की मांग को लेकर बीकानेर, नोखा व लूणकरणसर में आज बंद का आह्वान किया गया है, वहीं श्रीडूंगरगढ़ में पीड़ित परिवार की मदद की मांग को लेकर लोग एकत्र हुए और उपखंड कार्यालय पहुंचे। यहां नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। सैन समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश फूलभाटी की अगुवाई में सैन समाज सहित सर्व समाज के लोग जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय देने के नारे लगाए गए। समाज के पूर्व अध्यक्ष विमल भाटी ने कहा कि देशनोक हादसा तकनीकी खामी का नतीजा थी जिसे आज एक परिवार भुगत रहा है। ऐसे में सरकार व प्रशासन संवेदनशीलता बरतने के साथ ही संघर्ष समिति की मांगें माने और तुरंत पीड़ित परिवार को न्याय दे। सामाजिक कार्यकर्ता आशीष जाड़ीवाल ने कहा कि पिछले 7 दिनों से समाज के लोग बीकानेर में धरने पर बैठे है अभी तक कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई है। पूरा समाज इस जरूरतमंद पीड़ित 6 परिवारों को 50-50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता व एक सरकारी नौकरी दिलवाने के लिए एकजुट है। सैन समाज सैलून यूनियन के अध्यक्ष शिवप्रसाद गहलोत ने कहा कि इस न्याय की इस लड़ाई में पूरा समाज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और संघर्ष समिति के आह्वान पर आंदोलन में शामिल भी होगा। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश फूलभाटी, एडवोकेट पूनमचंद मारू, एडवोकेट ललित मारू, एडवोकेट मनोज कुमार नाई, शिवरतन गहलोत, रामकिशन फूलभाटी, पवन परिहार, विजय कुमार भाटी, बाबूलाल नाई, पप्पू नाई नौसरिया, सत्यनारायण जाट, इंद्रचंद नाई, मोहनराम जाखड़, मनोज सिंहराजभाटी, संदीप मारू, प्रकाश दूसाद, मालाराम नाई दूसारणा, महेंद्र पंवार, प्रकाश गहलोत, महेंद्र गोला, कन्हैयालाल गहलोत, मोतीलाल गहलोत, बनवारी नाई, सीताराम पंवार, राजकुमार धांधल, राजू टाक, सीताराम फूलभाटी, सुभाष सोलंकी, जगदीश गोला, जग्गु धांधल, ओमकुमार पड़िहार, कन्हैयालाल गहलोत, हरीश कुमार नाई, मोतीलाल गहलोत, सुभाष सोलंकी, मोहनलाल जाखड़, राजकुमार टाक, सीताराम फूलभाटी, कालूराम गोला, कमल चौहान, संदीप फूलभाटी, बाबूलाल टोकसिया, बुद्धाराम धांधल, राकेश सिंहराज भाटी, विमल नाई सहित अनेक सामाजिक लोग उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सैन समाज के लोगों सहित अनेक लोग एकत्र हुए और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, सहायता देने की मांग की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सैन समाज के लोगों ने लड़ाई पूरी लड़ने का ऐलान किया।