April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जनवरी 2020। बीकानेर। संभाग के चूरू जिले में ट्रक-कार भिड़ंत के भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। हादसा चूरू जिले के सालासर इलाके में नेशनल हाईवे-58 पर हुआ। हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि हादसा न्यामा गांव के पास हुआ है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस भीषण हादसे पर दु:ख जताया है। जानकारी के अनुसार कार सवार 8 लोग रोलसाहबसर से सुजानगढ़ की ओर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उनकी कार एक ट्रक से जा भिड़ी। हादसा इतना ज़बरदस्त था कि कार सवार 7 लोगों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। वहीं एक अन्य घायल का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।हादसे की वास्तविक वजह क्या रही इस बारे में पुलिस तफ्तीश कर रही है। ट्रक से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। ज़ोरदार भिड़ंत होने की वजह से कार सवार लोग क्षतिग्रस्त वाहन में बुरी तरह से फंस गए।सूचना पाकर सालासर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे हुए लोगों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। जब तक कार सवार लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक देर हो चुकी थी। आठ में से 7 लोगों ने दम तोड़ दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!